कोंडागांव में खास रहा सावन का अंतिम सोमवार, एसपी ने आयोजित किया कल्चरल इवेंट, जमकर झूमे स्टूडेंट्स

0


छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सावन का अंतिम सोमवार विशेष रहा। दरअसल, यहां की उरंदाबेड़ा थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के आदेशानुसार शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल, बोन्गापाल, बालिका छात्रावास, आत्मनन्द इंग्लिश-हिंदी मीडियम स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उरंदाबेडा के पीएलवी संदीप ने बच्चों-जनप्रतिनिधि -शिक्षकों-स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को कई जानकारियां दीं। 


इस मौके पर बच्चों को समझाया गया कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सीट बेल्ट लगाएं, बाइक चलाते वक्त हेलमेट लगाएं। बच्चों को बताया गया कि 18 वर्ष पूर्ण होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवा कर ही गाड़ी चलाएं। इस मौके पर बच्चों को साइबर अपराध की जानकारी भी दी गई।


कार्यक्रम में मोबाइल पुलिस स्टेशन की भी व्यवस्था की गई। इसके बाद बच्चों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शिक्षक, स्वास्थ कर्मी पत्रकार बंधु, आम नागरिक मौजूद थे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!